How to Build AI App in 5 Minutes Using Replit AI (No Coding Needed) 2025

CodePress Academy | Sanjay Kumar Verma | Free WordPress Tutorials in Hindi & 50+ Online Tools 0
Marketplace Business Model क्या होता है? Zomato Uber पैसे कैसे कमाते हैं

ऐसे बिज़नेस मॉडल जो बिना प्रोडक्ट बनाए करोड़ों कमाते हैं | Zomato, Uber और WheelsEye

build Ai App in minutes using Replit Ai | Ai App Tutorial

Zomato एक ऐसी कंपनी है जो खुद खाना नहीं बनाती फिर भी प्रॉफिट कमाती है। Uber की अपनी कोई गाड़ी नहीं है फिर भी हर बुकिंग पर प्रॉफिट कमा रही है। अभी रिसेंटली एक नया बिजनेस स्टार्ट हुआ है wheels i। इस App से आप ट्रक्स की बुकिंग कर सकते हो। जैसे मान लो आपको अपने घर का पूरा सामान कहीं भेजना है या हैवी item भेजने हैं तो wheels i App आपको ट्रक की बुकिंग फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। इनके खुद के कोई ट्रक्स नहीं है फिर भी हर बुकिंग पर प्रॉफिट कमा रहे हैं। ऐसे ना जाने कितने बिजनेस मॉडल्स हैं जो मैं आपको गिना सकता हूं जो प्रॉफिट कमाते हैं सिर्फ बुकिंग्स प्रोवाइड करके और आपको पता है यह बिज़नेस कामयाब क्यों है क्योंकि यह कस्टमर्स की प्रॉब्लम को solve करते हैं। Zomato कस्टमर्स हजारों रेस्टोरेंट्स के Menu पहुंचाता है और घर बैठे खाना डिलीवर करवाता है। इससे customer की एक बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व हुई कि अब उसे रेस्टोरेंट्स में जाकर के menu चेक करने की जरूरत नहीं है। उसी तरह से Uber या Ola कस्टमर्स को ऑनलाइन बुकिंग cab फैसिलिटी प्रोवाइड करते हैं।



तो अब सड़क किनारे खड़े होकर ना तो टैक्सी को हाथ दिखाकर रोकने की जरूरत है और ना ही टैक्सी फेयर के लिए बार्गेनिंग करने की जरूरत है। तो सीधी सी बात यह है कि कुछ ऐसा बनाओ जो आज की डेट में लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व कर दे। फिर मैंने भी काफी रिसर्च की और जानने की कोशिश की कि क्या कोई ऐसी प्रॉब्लम वाकई Exits करती है जिसे ऑनलाइन सॉल्व किया जा सकता है। और फाइनली मुझे वो प्रॉब्लम मिल ही गई। एक बहुत बड़ी समस्या है। हर 20 से 25 दिन में हमें हेयर कट करवाना होता है। है ना? दाढ़ी बढ़ जाती है। हर हफ्ते भाई दाढ़ी सेट करवाना है। आप बार-बार शॉप पे जाओगे तो कम से कम एक से डेढ़ घंटा तो आपको वेट करना ही पड़ता है। और एक काम करने वाले बंदे के लिए ना एक डेढ़ घंटा वेट करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। फिर नंबर आता है। यह तो कस्टमर की प्रॉब्लम है जो काफी बड़ी प्रॉब्लम है। अब नाई को आखिर क्या दिक्कत आती है? उसकी शॉप में कस्टमर्स की भीड़ लगी पड़ी है। भाई बैठने की जगह नहीं है। तो क्यों ना एक ऐसा App बनाया जाए जिससे कस्टमर एक टाइम चूज़ कर सके। ऑनलाइन पेमेंट कर दे और जब उसका नंबर आएगा तो 5 से 10 मिनट पहले shop पर पहुंच जाए।



हेयर कटिंग` करवा लें। कस्टमर का टाइम भी बचेगा और बारबर को ऑनलाइन बुकिंग भी मिल जाएगी। वो भी बिना दुकान में भीड़ लगाए। और यकीन मानिए यह एक बहुत बड़ा बिजनेस बन सकता है। आईडिया भले छोटा है बट लोगों को अगर आदत लग गई ना तो बस आपको भी एक कामयाब बिज़नेसमैन की तरह याद किया जाएगा। अब आखिर इस तरह का ऐप बनाया कैसे जाए? आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी Developer को hire करने की जरूरत है।


App कैसे बनेगा?


इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं है। आप Replit AI में बस एक प्रॉम्प्ट लिखेंगे और ऐप तैयार हो जाएगा। Promt में ऐसा कुछ लिखा ho Build a marketplace app where customers can discover, book, and review shops. Barbers can manage their business profiles, and admins control approvals and moderation.एक ऐसा मार्केट प्लेस ऐप बनाओ जहां पे कस्टमर्स आए। वो Barbar शॉप को सर्च करें। barbar शॉप को चूज़ करें। रिव्यू वगैरह भी दे सकता है और बुकिंग भी कर सकता है। प्लस barbar जो नाई होते हैं वह अपनी प्रोफाइल यहां पे क्रिएट कर सकें। और जब प्रोफाइल को सबमिट करें तो एडमिन ही अप्रूव करे या रिजेक्ट करे उनकी प्रोफाइल को। अभी सिर्फ मैंने इतना लिखा है। इसके बाद स्टार्ट चैट पे क्लिक कर देना |


Replit AI से Barber Shop Booking App कैसे बनाएं? (Step-by-Step)

Replit Ai का उपयोग करके मिनटों में Ai ऐप बनाएँ | Ai ऐप ट्यूटोरियल

Replit AI की मदद से आप बिना ज़्यादा कोडिंग किए एक पूरा Modern Web App बना सकते हैं। जैसे मान लीजिए हम Barber Shop Marketplace ऐप बना रहे हैं, तो Replit AI सबसे पहले हमारे Requirement को समझता है और उसके आधार पर ज़रूरी Features, Database, Authorization वगैरह का पूरा प्लान खुद तैयार करके देता है। इसके बाद यह दो Approaches सुझाता है — या तो हम पूरा App एकदम से बना लें या फिर पहले सिर्फ डिज़ाइन तैयार करें और बाद में Features Add करें। Beginners के लिए बेहतर तरीका है पहले App का UI/Design तैयार करना। Replit में Left Side पर आप AI से Chat करते हैं और Right Side पर रियल-टाइम में App का Preview दिखाई देता है। इससे बिना रन करवाए आपको पता चलता रहता है कि ऐप कैसा दिख रहा है। जैसे होमपेज पर Barber Search Box, Location Selector, Booking Button और Calendar UI जैसे Sections Replit खुद तैयार कर देता है। जब तक स्क्रीन पर “Working…” दिख रहा हो, तब तक नया मैसेज नहीं देना चाहिए, क्योंकि AI उसी टास्क पर काम कर रहा होता है।


अब शुरू होता है असली काम: ऐप की फंक्शनैलिटी बनाना

Build Ai App in minutes using Replit Ai | Ai App Tutorial

अब हमने Replit AI में Build Functionality पर क्लिक कर दिया है। अब AI खुद-ही-खुद हमारे ऐप में सारे फीचर्स जोड़ देगा। जब ये पार्ट पूरा हो जाए, तब बस हम ऐप को यूज़ करके चेक करेंगे कि सब कुछ सही चल रहा है या नहीं। अगर कहीं कुछ बदलना हो या और बेहतर करना हो, तो हम AI को बता देंगे—वो तुरंत ठीक कर देगा। लेकिन हाँ, अगर बात आए वेबसाइट बनाने की, तो मेरा फेवरेट हमेशा WordPress ही रहेगा। ये आसान है, बिना कोडिंग के चल जाता है और खर्चा भी कम पड़ता है। जबकि Replit AI जैसे टूल्स तब बेस्ट हैं जब आपको ऐप बनानी हो, जहाँ ज़्यादा फंक्शनैलिटी चाहिए। Replit AI ने हमारी Barber Book ऐप की पूरी फंक्शनैलिटी सेट कर दी, जिसमें Login system , booking पेज और डार्क/लाइट थीम तक शामिल है। अब हम ऐप को नए टैब या प्राइवेट विंडो में खोलकर असली यूज़र की तरह टेस्ट कर सकते हैं। टेस्टिंग के लिए हमने AI से कुछ डमी Barber Shop प्रोफाइल्स भी बनवाए और फिर बुकिंग करने की कोशिश की। बुकिंग के दौरान एक छोटा सा Error आया, जिसे हम अब AI को बता कर तुरंत फिक्स करवा देंगे।



Replit AI ने हमारी ऐप की बुकिंग वाली समस्या भी ठीक कर दी और अब कस्टमर आराम से अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। हमने प्राइवेट विंडो में लॉगिन करके फिर से टेस्ट किया और इस बार बुकिंग बिना किसी एरर के कन्फर्म हो गई। लेकिन अभी “My Bookings” वाले पेज पर बुक की गई अपॉइंटमेंट दिखाई नहीं दे रही है। इसलिए अब हम AI को बस एक छोटा सा मैसेज देंगे कि वह My Bookings पेज पर बुकिंग हिस्ट्री दिखाने की फंक्शनैलिटी भी जोड़ दे।


Buy booking और Barber Dashboard का पूरा सेटअप तैयार

Build Ai App in minutes using Replit Ai | Ai App Tutorial

अब हमारी ऐप में My Bookings वाला पेज पूरी तरह सही तरीके से काम कर रहा है। यहां बुक की गई सभी Appointments Table फॉर्मेट में दिख जाती हैं – Service name, Amount, date, time सब कुछ साफ दिखाई देता है। AI ने खुद ही समझकर Cancel Booking का बटन भी जोड़ दिया है, जिससे कस्टमर अपनी बुकिंग खुद मैनेज कर सकता है। इसके बाद हमने Barber Dashboard पर काम कराया और अब हर Barber अपनी शॉप, सर्विस और प्राइस खुद सेट कर सकता है।


Conclusion


अब हमारे ऐप में एडमिन डैशबोर्ड भी पूरी तरह से काम कर रहा है, जहां से एडमिन सभी यूज़र्स, शॉप्स और बुकिंग्स को मैनेज कर सकता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई बारबर अपनी शॉप क्रिएट करता है तो वह पहले Pending Approval में जाती है, और एडमिन चाहे तो उसे Approve या Reject कर सकता है। जैसे ही शॉप अप्रूव होती है, वह तुरंत होमपेज पर कस्टमर्स को दिखाई देने लगती है। इसके बाद कस्टमर उस शॉप पर जाकर सर्विसेज बुक कर सकता है। अब बस एक और छोटा सा काम बचा है — बारबर डैशबोर्ड में Services Add करने का सेक्शन जोड़ना, ताकि बारबर अपने सर्विस और प्राइस खुद सेट कर सके। पूरी ऐप अब लगभग तैयार है — बस थोड़े-बहुत कस्टमाइजेशन बाकी हैं।


Frequently Asked Questions

Q1. Zomato और Uber बिना प्रोडक्ट के पैसा कैसे कमाते हैं?

ये कंपनियाँ Marketplace Model पर काम करती हैं जहाँ वे Buyers और Service Providers को Connect कराती हैं और हर Transaction पर कमीशन कमाती हैं।

Q2. क्या बिना कोडिंग के Barber Shop Booking ऐप बनाया जा सकता है?

हाँ, Replit AI जैसे No-Code Tools की मदद से आप बिना कोड लिखे पूरा Marketplace App बना सकते हैं जिसमें Login, Booking और Dashboard जैसी सभी Features होते हैं।

Q3. Marketplace Business Model क्यों सफल है?

क्योंकि इसमें प्रोडक्ट या सेवा खुद बनाने की जरूरत नहीं होती, सिर्फ Customer को सही Service Provider से जोड़ना होता है और हर Booking/Order पर Profit मिलता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Recent Post

Share Chat