WordPress eCommerce Website Tutorial in Hindi

CodePress Academy | Sanjay Kumar Verma | Free WordPress Tutorials in Hindi & 50+ Online Tools 0

WordPress eCommerce Website Tutorial in Hindi (Step-by-Step Guide)

भाई आज की डेट में हर कोई अपना बिजनेस बढ़ाना चाहता है या कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास दुकान खोलने के पैसे नहीं है।प्राइम लोकेशन पे स्टोर डालने के पैसे नहीं है। तो हम प्लान करते हैं कि ई-कॉमर्स स्टोर बनाया जाए और ऑनलाइन प्रोडक्ट्स वगैरह सेल किया जाए। लेकिन यहां पर भी दिक्कत है। अगर आप किसी से भी ई-कॉमर्स वेबसाइट डेवलप करने के लिए बात करोगे तो अगला बंदा ₹400 ₹0000 मांगता हैजो कि बेहद मुश्किल है किसी एक नए स्टार्टअप के लिए। अगर आपकी सिचुएशन कुछ ऐसी है कि आप अपने लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते हैं या किसी क्लाइंट के लिए बनाना चाहते हैं या फिर लर्निंग पर्पस के लिए एक ऑनलाइन स्टोर बनाना चाह रहे हैं तो यह blog आपके लिए है।

आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है, और हर छोटा-बड़ा बिजनेस अपना eCommerce Store बनाना चाहता है। WordPress और WooCommerce की मदद से आप बिना ज्यादा coding सीखे एक professional online store बना सकते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको Step-by-Step बताएंगे कि कैसे आप WordPress eCommerce Website बनाकर Products बेच सकते हैं, Payment Gateway सेट कर सकते हैं और Shipping System जोड़ सकते हैं।


WordPress क्या है?

WordPress एक Open Source Content Management System (CMS) है, जो आपको बिना Coding Knowledge के एक Website बनाने की सुविधा देता है। दुनिया की 43% वेबसाइटें WordPress पर बनी हैं।

eCommerce Website क्या होती है?

eCommerce Website वह Website होती है जहाँ आप Products या Services को Online बेच सकते हैं।अगर किसी भी कस्टमर को कोई भी एक प्रोडक्ट खरीदना है तो वह सिंपली उस पे क्लिक करेगा। प्रोडक्ट का इंडिविजुअल पेज ओपन हो जाता है। यहां पे ऐड टू कार्ड का बटन होता है। अवेलेबिलिटी दिखाएगा। मतलब स्टॉक मैनेजमेंट भी है। यहां पे डिस्काउंट प्राइस आप सेट कर सकते हो। यहाँ Customer Product Order कर सकता है और Payment Online कर सकता है।

उदाहरण:

  • Clothing Store कपड़ों की दुकान
  • Mobile Accessories Store मोबाइल की दुकान
  • Handmade Product Store हाथो से बने सामान की दुकान
  • Online Courses Selling Website ऑनलाइन पुस्तक बेचने वाली वेबसाइट
  • Professional eCommerce website homepage design showing categories and featured products

Step 1: Domain और Hosting खरीदें

सबसे पहले आपको एक Domain (Website Name) और Hosting (Website की Storage Space) खरीदनी होती है।

Best Hosting Providers:

  • Hostinger
  • Bluehost
  • SiteGround
  • HostGator

Recommendation: यदि आपका बजट कम है, तो Hostinger सबसे अच्छा विकल्प है।es link per click karoge to 20% extra discount मिलेगा


Step 2: WordPress Install करें

Hosting खरीदने के बाद आपको cPanel या hPanel में Login करना होता है। वहाँ से आप सिर्फ One Click में WordPress Install कर सकते हैं। उसके बाद डोमेन खरीदना होता है डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का नाम होता है। जैसे कि google.com यह डोमेन नेम है। amazon.in डोमेन नेम है। flipkart.com यह एक डोमेन नेम है। डोमेन नेम टाइप करके ही वेबसाइट को ओपन किया जा सकता है। अगर डोमेन नेम नहीं है आपके पास तो आपकी वेबसाइट इंटरनेट पे ओपन ही नहीं होगी। भाई कोई यूजर आपकी वेबसाइट तक पहुंचेगा कैसे? जब तक उसका नाम नहीं होगा वेबसाइट तक पहुंचा नहीं जा सकता। तो डोमेन नेम और वेब होस्टिंग दोनों बहुत जरूरी होते हैं। इसी में आपको इन्वेस्टमेंट करना होता है। बाकी वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए आपको किसी को कुछ भी पे करने की जरूरत नहीं है।

अब आप अपनी वेबसाइट को इस तरह Access कर सकते हैं:

https://yourdomain.com/wp-admin

इसके बाद हमें वर्डप्रेस नाम का एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होता है अपने डोमेन नेम पर। और यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट आपको होस्टिंग सर्वर में ही मिल जाता है। इसकी हेल्प से बिना कोडिंग के सिर्फ ड्रैग एंड ड्रॉप करके आप पूरी की पूरी ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हो। एक प्लगइन है व कॉमर्स नाम का। यह प्लगइन एक बेसिक सी वेबसाइट को फुल्ली फीचर्ड ई-कॉमर्स स्टोर में कन्वर्ट करने का काम करता है। इसे हम इंस्टॉल करेंगे। एक फ्री थीम भी इंस्टॉल करेंगे। कई सारे और भी स्टेप्स हैं। तो एक-एक करके हम हर एक स्टेप को कंप्लीट करते चलेंगे और देखना आपकी पूरी ई-कॉमर्स वेबसाइट बन करके तैयार हो जाएगी।


Step 3: Theme Install करें

Theme Install

Install Theme → Appearance → Themes → Add New → Search → Install → Activate

इसका मतलब वर्डप्रेस आपके डोमेन पर इंस्टॉल हो चुका है। यह कहलाता है वर्डप्रेस का डैशबोर्ड। अब एक न्यू टैब में फिर से अपने डोमेन नेम को ओपन करते हैं। example.com तो देखो यहां पे एक बेसिक सा ब्लॉग सेटअप हो करके आ गया क्योंकि वर्डप्रेस बेसिकली ब्लॉगिंग के लिए ही बना था। बट अब ऐसा नहीं है। वर्डप्रेस में इतने सारे प्लगइंस हैं कि आप एक अमेजिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हो। तो इस बोरिंग से ब्लॉग को हम कन्वर्ट करेंगे ई-कॉमर्स स्टोर में। पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में चलते हैं। तो, यहां पे जो पेज आपको दिख रहा है ना, यह होस्टिंगर की तरफ से दिख रहा है। होस्टिंगर की तरफ से कुछ प्लगइिंस पहले से ही इंस्टॉल हो जाते हैं जो आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाते हैं। प्लगइंस क्या होते हैं? छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर्स होते हैं जो आपकी वेबसाइट में फीचर्स या फंक्शनैलिटीज़ ऐड करने का काम करेंगे। होस्टिंगर के डैशबोर्ड में जाकर के हमने अपने डोमेन पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर लिया है। तो अब होस्टिंगर का काम यहां पे खत्म होता है। मतलब होस्टिंगर के प्लगइिंस का काम खत्म होता है। होस्टिंग तो रहेगी। ठीक है? वो ऑलरेडी कनेक्टेड है। तो जो प्लगिंस यहां पे होस्टिंगर ने हमें इंस्टॉल करके दिए हैं ना पहले से इन्हें हम रिमूव कर देते हैं। कैसे रिमूव करते हैं? प्लगिंस में हमें जाना होगा। यहां पे इंस्टॉल्ड प्लगिंस का एक ऑप्शन दिखता है। उस पर आप क्लिक करोगे। जितने भी प्लगिंस पहले से ही आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट में इंस्टॉल्ड हैं वो यहां पे दिखाई देते हैं। जैसे कि होस्टिंगर एi देखो ये इंस्टॉल्ड और एक्टिव है। यह वाला प्लगइन भी एक्टिव है। यह वाला प्लगइन भी एक्टिव है। तीनों को हमें डीएक्टिवेट करना होगा एंड देन डिलीट करना होगा। डीएक्टिवेट पे क्लिक कीजिए। एक प्लगइन डीएक्टिवेट हो गया। डिलीट कर दिया एंड ओके कर दिया।

देखो स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रहे हैं ना तो सारी चीजें सही तरीके से सेटअप होती जा रही हैं। अब अगला काम क्या है?हमें woo- commerce प्लगइन को इंस्टॉल करना है और सेटअप करना है। है ना? कैसे इंस्टॉल करते हैं? प्लगइिंस में ही ऐड प्लगइन का ऑप्शन या तो आपको यहां पे दिखाई देगा या फिर यहां पे दिखाई देगा। ऐड प्लगइन पे मैंने क्लिक किया है। यह बहुत सारे फ्री प्लगिंस हैं जो वर्डप्रेस की तरफ से आपको मिलते हैं। कोई और फ्री प्लगइन अगर आपको चाहिए तो उसका नाम आप इस सर्च बॉक्स में टाइप करते हो।


  • Astra Theme
  • OceanWP
  • Storefront (WooCommerce Official)

मै suggest करुँगी की आप सबसे बेस्ट थीम Astra थीम है जिस पर बहुत अच्छा वेबसाइट डिज़ाइन केर सकते है

Install Theme → Appearance → Themes → Add New → Search → Install → Activate

Step 4: WooCommerce Plugin Install करें

WooCommerce वह Plugin है जिसकी मदद से आपकी Simple Website एक Fully Functional eCommerce Store बन जाती है।

Install करने के लिए:

Plugins → Add New → Search "WooCommerce" → Install → Activate

WooCommerce Setup Wizard:

  • Store Address डालें
  • Currency Select करें (INR ₹ for India)
  • Products Type चुनें (Physical / Digital)
  • Payments Enable करें
Products Add

Step 5: Products Add करें

Products Add करने के लिए apko :

Products → Add New
  • Product Title
  • Product Description
  • Product Images
  • Price & Sale Price
  • Stock Management
  • Product Category
  • Product Tags

Step 6: Payment Gateway Setup

भारत के लिए सबसे अच्छे Payment Gateways:

  • Razorpay
  • PayU
  • Cashfree
  • CCAvenue

Razorpay Setup Example:

WooCommerce → Settings → Payments → Razorpay → Enable → Enter API Keys

Step 7: Shipping Charges Setup

अगर आप Physical Products बेच रहे हैं, तो Shipping System सेट करना जरूरी है।

Shipping Zone Example:

LocationShipping Charges
All India₹49
Above ₹999Free Shipping
WooCommerce → Settings → Shipping → Add Zone

Step 8: SEO Optimization (Google पर Rank कैसे करें?)

Website Live होने के बाद सबसे जरूरी Step है SEO Optimization ताकि आपकी वेबसाइट Google Search में ऊपर आए।

1. Yoast SEO Plugin Install करें

Plugins → Add New → Yoast SEO → Install → Activate

2. Product Page SEO

  • Clear Product Title लिखें
  • Product की Unique Images Upload करें
  • Long Description में Benefits लिखें
  • Customer Reviews Enable करें

3. Keyword Research करें

Google Keyword Planner / Ubersuggest का उपयोग करें।


Step 9: Website को Fast बनाएं

Speed Matter करती है। Slow Website कभी Rank नहीं करती।

  • WP Rocket या LiteSpeed Cache Plugin Use करें
  • Images को Compress करें (TinyPNG / ShortPixel)
  • Unwanted Plugins Remove करें

Step 10: Website को Promote करें

Promotion के बिना Sales आना मुश्किल है।

  • Instagram पर Regular Content Post करें
  • Facebook Groups में Share करें
  • YouTube पर Product Review Videos बनाएं
  • Google Ads और Meta Ads Run करें

Conclusion

WordPress और WooCommerce की मदद से आप बहुत आसानी से एक Professional eCommerce Website बना सकते हैं। इसमें Coding की जरूरत नहीं होती। इस ब्लॉग में बताए गए Steps को Follow करके आप अपना Online Store बना सकते हैं और अपनी Products या Services को Online बेचकर अच्छा Income कमा सकते हैं।

अगर आप चाहें, तो मैं आपको इस पूरी Store Setup में मदद भी कर सकता/सकती हूँ। बस नीचे Comment करके बताएँ ❤️

Frequently Asked Questions (FAQs)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Recent Post